बेगूसराय(सिंघौल):जिले में शराब पार्टी के बाद युवक को उसके दोस्तों ने ही गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर घर वाले मौके पर पहुंचे और घालय को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बेगूसरायः शराब पार्टी के बाद युवक को गोली मारकर किया जख्मी, 2 गिरफ्तार
सिंघौल थाना क्षेत्र में युवक को शराब पिलाकर गोली मार दी गई. जिससे वह घायल हो गया. एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस दो दोस्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
सिंघौल थाना क्षेत्र का मामला
सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव निवासी रामचंद्र साह का पुत्र विपिन कुमार को उसके दोस्तों ने पार्टी के बहाने चौक पर बुलाया. पहले युवक को खूब शराब पिलाई गई. जब वह नशे में धुत हो गया तो गोली मार दी गई. घालय की पत्नीसोनी देवी ने कहा कि पार्टी में श्रवण कुमार और भोला कुमार सहित दो अन्य लोग मौजूद थे. हालांकि उन्होंने किसी भी प्रकार की दुश्मनी से इंकार किया है.
मामले में दो गिरफ्तार
घटन की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस कार्रवाई करते हुए दो दोस्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.