बेगूसराय: जिले में पिछले 10 महीने से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर पिछले 5 दिनों से सैकड़ों एएनएम कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन कर रही हैं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. वहीं, एएनएम ने शुक्रवार को पटना में स्वास्थ्य मंत्री का आवस घेरने की भी बात कही है. एनएम का कहना है कि उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. इसके बावजूद भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है.
वेतन नहीं मिलने से परिवार के लोग बेहाल
बिहार में 2011 हेड के अंतर्गत वेतन पाने वाले सैकड़ों की संख्या में एएनएम और जीएनएम पिछले 10 महीने से वेतन नहीं मिलने से बेहद खफा है. इस कारण जिले के सभी प्रखंड में कार्यरत एएनएम अपने अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आंदोलन पर बैठ गई है. एनएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करा रही है. इनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई, जिससे उनके परिवार के लोग भी बेहाल है.