बेगूसराय:बिहार में दहेज हत्या(Murder For Dowry In Bihar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना (Matihani Police Station) इलाके का है. जहां संदिग्ध हालात में एक महिला का शव उसके ससुराल से मिला है. वहीं, महिला के भाई ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर लगातार उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे. जिसके बाद पैसा और सामान नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें:भागलपुर में महिला का फंदे से लटका मिला शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप
बेगूसराय में महिला की संदिग्ध मौत:मृतक महिला की पहचान रामदिरी नकटी टोला के रहने वाले चंदन कुमार सिंह की पत्नी सोनम कुमारी के रूप में की गई है. सोनम कुमारी के भाई ने बताया कि दहेज को लेकर मेरी बहन को उसके ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते थे. सोनम की एक साल पहले चंदन कुमार से शादी हुई थी. दहेज नहीं मिलने पर नाराज ससुराल वालों ने मेरी बहन के गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि जब से शादी हुई थी, तब से ही सोनम कुमारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की जाती थी. इसको लेकर कई बार समझौता भी हुआ था.