बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में महिला ने सिमरिया पुल से लगाई छलांग, काफी मशक्कत से बच पाई जान - पति से विवाद के बाद गंगा में कूदी महिला

बेगूसराय में पति से कुछ विवाद को लेकर पत्नी ने आत्महत्या की नीयत से सिमरिया पुल से गंगा नदी में छलांग लगा (Woman jumps into Ganges in Begusarai) दी. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने किसी तरह काफी मशक्कत से महिला को नदी से निकाला.

बेगूसराय में महिला ने सिमरिया पुल से लगाई छलांग
बेगूसराय में महिला ने सिमरिया पुल से लगाई छलांग

By

Published : Nov 27, 2022, 11:59 AM IST

Updated : Nov 27, 2022, 1:31 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में पति से कुछ विवाद को लेकर पत्नी ने आत्महत्या की नीयत से सिमरिया पुल से गंगा नदी में छलांग लगा (Woman jumps from Simariya bridge in Begusarai ) दी. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने किसी तरह काफी मशक्कत से महिला को गंगा नदी से निकाला. यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया पुल के पास की है.

ये भी पढ़ेंः युवक से हुई बहस तो युवती ने राजेन्द्र पुल से गंगा में लगायी छलांग, तलाश जारी

बेगूसराय में महिला ने सिमरिया पुल से लगाई छलांग

आपसी विवाद के कारण लगाई छलांगःपति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था. इसके बाद गुस्से में आकर पत्नी ने सिमरिया पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद स्थानीय गोताखोर और चकिया थाने की पुलिस ने महिला को सुरक्षित गंगा के पानी से बाहर निकाला और परिजनों को सौंप दिया. महिला की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के वरकुरवा निवासी शोभा कुमारी के रूप में की गई है.

स्थानीय गोताखोरों ने उसे गंगा से निकाला:बताया जा रहा है कि शोभा कुमारी का अपने परिवार में ही कुछ विवाद चल रहा था और इसीलिए उसने शनिवार की देर शाम सिमरिया गंगा घाट पहुंचकर राजेंद्र पुल के मध्य से गंगा नदी मे छलांग लगा दी. तब तक वहां पर मौजूद स्थानीय गोताखोर की नजर डूब रही महिला पर पड़ी और उसने मोटर बोट के सहारे महिला को बाहर निकाल लिया.

अपने घर जाने को तैयार नहीं थी महिलाःमहिला अपने घर जाने के लिए तैयार नहीं हो रहे थी, ना ही अपने घर का पता बता रही थी. इसके बाद चकिया थाने की पुलिस के द्वारा उसे काफी समझा-बुझाकर उसे घर का पता पूछा और बाद में उसे उसके भाई के हवाले किया गया. फिलहाल लोग चकिया थाने की पुलिस और गोताखोरों की तत्परता के लिए उसकी प्रशंसा कर रहे हैं.


"चेरिया बरियारपुर की एक महिला शाम में गंगा में छलांग लगा दिया. इसके बाद स्थानीय गोताखोर की टीम ने मोटर बोट के सहारे महिला को बाहर निकाल लिया. इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया. फिर पुलिस ने महिला के परिजन को बुलवाया और उनकों सौंप दिया"- अनिल कुमार, स्थानीय गोताखोर

Last Updated : Nov 27, 2022, 1:31 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details