बेगूसराय:एक तरफ जहां लड़कियां, लड़कों के कंधे से कंधा मिलाकर देश दुनिया में नाम कमा रही हैं. वहीं, आज भी लड़के और लड़कियों में फर्क समझने वाले संकीर्ण मानसिकता के लोग महिलाओं की जान लेने पर उतारू हैं. बेगूसराय मे ऐसे ही मानसिकता के पति और ससुरालवालों पर एक महिला की हत्या का (Crime In Begusarai) आरोप लगा है. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक बेटे के बाद तीन बेटियों को जन्म दिया था. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र की है. महिला की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 1 पिढौली गांव के रहने वाले अमित महतो की पत्नी 30 वर्षीया मृत मुन्नी देवी के रूप मे हुई है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में महिला का खौफनाक मर्डर, ट्रैक्टर के रोटावेटर से किया टुकड़े-टुकड़े
'एक पुत्र के जन्म देने के बाद लगातार तीन पुत्रियों को जन्म दिया था. तभी से उसके पति और ससुरालवालों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. इस बात की जानकारी लगातार मोबाइल पर उसकी बेटी देती रही लेकिन जब भी उसे नैहर आने की बात कहा जाता था तो वह यह कह कर टाल देती थी कि आखिर मायके में कब तक रहेगी. बहन की गला दबाकर हत्या के बाद शव को बस मिट्टी में फेंक दिया गया.'- काजल देवी, मृतका मुन्नी देवी की बहन
महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत :मृतका की बहन काजल देवी ने बताया किकुछ वर्ष पहले पति के द्वारा सोने का चेन दहेज के रूप मे मांगा जा रहा था, ऐसा नहीं करने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. पर बाद में बेटी को जन्म देने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. घटना के बाद पति सहित ससुराल वाले घर से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर छोड़कर जा रही सास को हिरासत मे ले लिया. फिलहाल तेघड़ा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय (Sadar Hospital Begusarai) भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है. जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.