बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में डूबने से महिला की मौत (Woman Died In Besusarai) हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना लाखो थाना क्षेत्र के मस्ती फतेहपुर की बताई जा रही है. मृतका की पहचान मस्ती फतेहपुर निवासी स्वर्गीय रामरतन यादव की पत्नी मालती देवी (50) के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला घर के पीछे बने गड्ढे में डूब गई, जिसके उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःBhagalpur News : मधेपुरा के छात्र की भागलपर में डूबने से मौत..लाॅज में रहकर कर रहा था पढ़ाई
पैर फिसलने से हादसाः घटना के बारे में मृतका का भतीजा आलोक कुमार ने बताया कि महिला उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मस्ती फतेहपुर रसोईया का काम करती थी. सामान्य दिनों की तरह महिला बुधवार की सुबह में शौच करने के लिए घर के पीछे खेत में गई थी. इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण महिला पानी भरे गड्ढे में गिर गई. जिसके कारण वह गहरे पानी में चली गई और वह डूब गई.