बेगूसराय: जिले में शुक्रवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर महिला के शव को कब्जे में लेकर कोरोना वायरस से संबंधित जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही महिला की मौत के बाद जिला प्रशासन ने महिला के परिजनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है.
बेगूसराय : संदिग्ध परिस्थिती में महिला की मौत, प्रशासन ने दिए कोरोना जांच के आदेश - गहन चिकित्सा जांच
डॉक्टरों के मुताबिक महिला में कुछ लक्षण कोरोना वायरस संक्रमण से मिलते जुलते थे. हालांकि, महिला की मौत किस वजह से हुई है. इसकी जांच के बाद ही पुष्टी हो पाएगी. फिलहाल घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है.
संदिग्ध परिस्थिति में हुई महिला की मौत
मिली जानकारी के अनुसार महिला 18 मार्च को दिल्ली से बेगूसराय आई थी. जिसके बाद 22 मार्च की रात अचानक उसकी सांस फूलने लगी. परिजनों ने उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इसी क्रम में बीती रात महिला की हालत गंभीर होने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
महिला के परिजन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
डॉक्टरों के मुताबिक महिला में कुछ लक्षण कोरोना वायरस संक्रमण से मिलते जुलते थे. हालांकि, महिला की मौत किस वजह से हुई है. इसकी जांच के बाद ही पुष्टी हो पाएगी. फिलहाल घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. मृत महिला के परिजनों की आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर गहन चिकित्सा जांच की जा रही है.