बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में एक महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार डंपर ने कुचला - मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल

बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident in Begusarai) हुआ है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में सड़क हादसा
बेगूसराय में सड़क हादसा

By

Published : Apr 22, 2022, 5:25 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक महिला की सड़क हादसे में मौत (woman died in road accident) हो गई. वह अपने बेटे के साथ स्कूटी पर मेरठ जाने के लिए हाथीदह रेलवे स्टेशन जा रही थी. इसी दौरान स्कूटी अनियंत्रित होने से दोनों सड़क पर गिर पड़े और तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने महिला को कुचल दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएच-55 हरदिया गांव के पास की है. महिला का पुत्र आर्मी जवान है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंट में आर्मी इंजीनियरिंग सर्विस के पद पर कार्यरत है. वह भी इस हादसे में घायल हुआ है.

यह भी पढ़ें:गया में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से शख्स की मौत, चालक घायल

स्कूटी का हैंडल बस से टकरा गया: जानकारी के मुताबिक महिला अपने घर से बेटे के साथ स्कूटी पर निकली थी. जिसकी पहचान मुफ्फसिल थाना (Muffasil Police Station) क्षेत्र के खम्हार गांव निवासी सीता देवी पति स्वर्गी लड्डू लाल सिंह के रूप में हुई है. वह मेरठ जाने के लिए हाथीदह रेलवे स्टेशन जा रही थी. जैसे ही वे दोनों एसएच-55 हरदिया गांव के समीप पहुंचे. तभी स्कूटी का हैंडल बस से टकराने से अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिर गए. इतने में दूसरी तरफ से आ रहे एक तेज डंपर महिला को कुचलते हुए फरार हो गया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम:इस घटना से नाराज स्थानीय लोग सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. जिस वजह से काफी देर तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल (SHO Rajiv Kumar Lal) ने कहा कि शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुत्र कृष्ण मुरारी कुमार बीते 4 अप्रैल को छुट्टी लेकर अपनी मां से मिलने घर आया था.

यह भी पढ़ें:शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details