बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक महिला की सड़क हादसे में मौत (woman died in road accident) हो गई. वह अपने बेटे के साथ स्कूटी पर मेरठ जाने के लिए हाथीदह रेलवे स्टेशन जा रही थी. इसी दौरान स्कूटी अनियंत्रित होने से दोनों सड़क पर गिर पड़े और तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने महिला को कुचल दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएच-55 हरदिया गांव के पास की है. महिला का पुत्र आर्मी जवान है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंट में आर्मी इंजीनियरिंग सर्विस के पद पर कार्यरत है. वह भी इस हादसे में घायल हुआ है.
यह भी पढ़ें:गया में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से शख्स की मौत, चालक घायल
स्कूटी का हैंडल बस से टकरा गया: जानकारी के मुताबिक महिला अपने घर से बेटे के साथ स्कूटी पर निकली थी. जिसकी पहचान मुफ्फसिल थाना (Muffasil Police Station) क्षेत्र के खम्हार गांव निवासी सीता देवी पति स्वर्गी लड्डू लाल सिंह के रूप में हुई है. वह मेरठ जाने के लिए हाथीदह रेलवे स्टेशन जा रही थी. जैसे ही वे दोनों एसएच-55 हरदिया गांव के समीप पहुंचे. तभी स्कूटी का हैंडल बस से टकराने से अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिर गए. इतने में दूसरी तरफ से आ रहे एक तेज डंपर महिला को कुचलते हुए फरार हो गया.