बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: महिला ने बेटी के साथ की खुदकुशी, पति करता है गोवा में मजदूरी - आत्महत्या की कोशिश

बेगूसराय में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या की कोशिश की. इसमें एक बच्ची और मां की जान चली गई. वहीं एक बेटी अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. महिला का पति बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 4, 2023, 8:43 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की. इस दौरान मां और एक बेटी की मौत हो गई. वहीं दूसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. जिंदा बची एक बेटी का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. यह घटना जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बताया जाता है कि महिला का पति कहीं बाहर रहकर मदजूरी का काम करता है.

ये भी पढ़ें:Begusarai Suicide: चचेरे चाचा से नाबालिग का चल रहा था लव अफेयर्स, लड़की ने दे दी जान

एक सप्ताह पहले ही बाहर कमाने गया था पति: बेटियों के साथ जान देने की कोशिश में महिला और एक बेटी की मौत के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. एक ग्रामीण ने बताया कि जिस घर में यह घटना हुई. उस परिवार में सिर्फ चार सदस्य हैं. महिला अपने दो बच्चियों के साथ गांव में रहती थी और पति बाहर काम करता है. पति एक सप्ताह पहले ही मजदूरी करने गोवा गया था. इसी बीच पत्नी ने दोनों बेटियों के साथ जहर खा लिया. इस बात का जैसे ही ग्रामीणों को पता चला, हम सभी लोग तीनों को अस्पताल लेकर गए, लेकिन महिला और उसकी एक बेटी की मौत हो गई.

घटना के पीछे कारणों का पता नहीं: ग्रामीणों का कहना है कि एक बेटी का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत भी ठीक नहीं है. घटना की जानकारी अविलंब तेघड़ा थाने को दे दी गई. मौके पर पहुंची तेघड़ा थाना की पुलिस ने मां और एक बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. ग्रामीणों ने ने घटना के पीछे के कारणों के बारे में अनभिज्ञता जताई. लोगों का कहना है कि महिला ने किस कारण इतना बड़ा कद उठाया. इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details