बेगूसराय:चेरियाबरियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर घाट में ससुर को पीटते देख पुत्रवधू बचाने गई. इस दौरान पड़ोसियों ने उसके बहू पर हमला कर दिया और गंभीर रुप से घायल हो गई. परिवार वाले ने आनन-फानन में घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पढ़ें:पटना: बिहटा स्थित वायुसेना केंद्र में एयरफोर्स कर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या
ससुर के बचाने की आड़ में महिला की हुई पिटाई, आरोपी फरार
चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर घाट के वार्ड संख्या 13 निवासी बादल सहनी की पत्नी तेतरी देवी की पिटाई उसके ही पड़ोसी के लोगों द्वारा किया गया. तेतरी देवी का कसूर सिर्फ इतना था कि वो अपने बूढ़े ससुर को पीटने से बचाने के लिए दुश्मनों के सामने खड़ी हो गई और इस घटना का विरोध करने लगी. फिर क्या था आरोपी ससुर को छोड़ कर तेतरी देवी को ही लाठी डंडे और लात घुसे से पीटते रहे. जब तक कि वो गंभीर रूप से घायल नहीं हो गई.
जमीन विवाद बताया वजह
पीड़िता ने बताया कि वह अपने मवेशी की चारा लेकर घर आई तो वह अपने ससुर को पड़ोसी के द्वारा पीटते हुए देखी. उसने बताया कि जब ससुर को बचाने गई तो आरोपी ने उस पर भी लाठी डंडे से हमला कर दिया. पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी लोगों से विवाद चल रहा है. इसी सिलसिले में आरोपी ने अकेले पाकर उसकी पिटाई कर दिया. जिसका विरोध करने पर महिला का ये हाल किया गया.