बेगूसरायः जिले के गढ़पुरा थाना की पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका बेटा फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस को तस्कर के घर से 50 कार्टन विदेशी शराब भी बरामद हुई है.
50 कार्टन शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, बेटा फरार - बेगूसराय में शराब की तस्करी
गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 कार्टून शराब के साथ महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है, जबकि कारोबार में संलिप्त उसका बेटा भागने में कामयाब रहा.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में मां-बेटा अपने घर से शराब का अवैध कारोबार करते हैं. जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी करने गई. छापेमारी की भनक लगते ही गृहस्वामी संजय सहनी भाग खड़ा हुआ. जबकि उसकी मां रामरति देवी 50 कार्टन शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गई.
फरारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारीजारी
प्रभारी थानाध्यक्ष सीपी महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी है, ऐसे में किसी भी हाल में शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा.