बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी RJD नेता की हत्या- DSP

मुख्यालय डीएसपी कुंदन सिंह ने बताया कि मृतक नरेश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. विभिन्न थानों में इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही मारने वाले भी आपराधिक प्रवृति के लोग है.

Begusarai
Begusarai

By

Published : Jan 11, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 10:45 AM IST

बेगूसरायः जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में राजद नेता सह वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी कुंदन सिंह ने बताया कि वर्जस्व की लड़ाई में इस हत्या कांड को अंजाम दिया गया है. जिसमें चार लोगों का नाम सामने आया है. जिसमें मृतक के ही गांव कासिमपुर के दिवाकर पासवान, प्रवीण पासवान, विजय पासवान और बगल गांव के बाल्मिकी यादव शामिल थे. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

पार्टी मनाने के बाद मारी गोली
बताया जा रहा है कि मृतक नरेश यादव कासिमपुर स्थित मथार दियारा में अपने घर पर ताश खेल रहा था. तभी बाइक सवार दो अपराधी आए और उसे बुला कर ले गए. अपराधियों ने माथर दियारा में उसके साफ पार्टी की, फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मामले में चार नामजद बाल्मिकी यादव, दिवाकर पासवान, प्रवीण पासवान और विजय पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः खगड़िया में सर्किल इंस्पेक्टर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

जल्द होगी गिरफ्तारी
मुख्यालय डीएसपी कुंदन सिंह ने बताया कि मृतक नरेश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. विभिन्न थानों में इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही मारने वाले भी आपराधिक प्रवृति के लोग है. उन्होंने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई में ये हत्या की गई है, बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Jan 11, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details