बेगूसरायःतीसरे चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान दो प्रखंडों में मतदान सुबह 7 बजे से चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच जारी है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बूथ तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. जिसमें महिलाओं की तादाद ज्यादा है. खास बात ये है कि इस बार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता (Divyang Voter) भी वोट करने के लिए उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव में वोटिंग के लिए पहुंचे दिव्यांग दंपति, कहा- प्रतिनिधि ऐसा हो जो दिला सके सरकारी लाभ
बेगूसराय के 2 प्रखंडों बीरपुर और डंडारी प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. बीरपुर प्रखंड में कुल 8 पंचायतों में जिला परिषद के लिए 1, पंचायत समिति 11, मुखिया 8 ,सरपंच 8 वार्ड सदस्य 113 और पंच 113 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. जिसमें कुल 119 मतदान केंद्रों में 68,504 मतदाता अपने माताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.