बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच बेगूसराय के बीरपुर और डंडारी में वोटिंग जारी, मतदान को लेकर दिखा उत्साह - Dandari Block

तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान बेगूसराय के दो प्रखंड बीरपुर और डंडारी प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. यहां वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बुजुर्ग और दिव्यांग लोग भी मतदान के लिए पहुंच रहे हैं.

मतदान
मतदान

By

Published : Oct 8, 2021, 2:55 PM IST

बेगूसरायःतीसरे चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान दो प्रखंडों में मतदान सुबह 7 बजे से चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच जारी है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बूथ तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. जिसमें महिलाओं की तादाद ज्यादा है. खास बात ये है कि इस बार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता (Divyang Voter) भी वोट करने के लिए उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव में वोटिंग के लिए पहुंचे दिव्यांग दंपति, कहा- प्रतिनिधि ऐसा हो जो दिला सके सरकारी लाभ


बेगूसराय के 2 प्रखंडों बीरपुर और डंडारी प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. बीरपुर प्रखंड में कुल 8 पंचायतों में जिला परिषद के लिए 1, पंचायत समिति 11, मुखिया 8 ,सरपंच 8 वार्ड सदस्य 113 और पंच 113 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. जिसमें कुल 119 मतदान केंद्रों में 68,504 मतदाता अपने माताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार वीरपुर में 16 सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की न्युक्ति की गई है. वहीं दो सुपर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है. उसी तरह डंडारी प्रखंड के आठ पंचायतों के लिए 99 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. जिसके लिए 16 सेक्टर दंडाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज के हुस्‍सेपुर में चुनाव के दौरान हंगामा, लोगों ने BDO को खदेड़ा

वहीं, डंडारी प्रखंड में कुल 55337 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 29,264 पुरुष और 26,069 महिलाएं शामिल हैं. डंडारी में जिला परिषद के लिए 1, पंचायत समिति के लिए 9, मुखिया के लिए 8 , सरपंच के लिए 8 , वार्ड सदस्य 93 और पंच 93 के पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी है. इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details