बेगुसराय: लॉकडाउन में गरीब मजदूरों की समस्याओं के मद्देनजर विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं नें गांधीगिरी के माध्यम से बिना राशन कार्ड वाले गरीब परिवारों को राशन देने की मांग को लेकर सर मुंडवाकर विरोध जताया.
बेगूसराय: VIP के कार्यकर्ताओं ने मजदूरों के हालात पर जताई चिंता, सिर मुंडवाकर किया प्रदर्शन - protested
विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. समीर सिंह चौहान ने कहा कि लॉकडाउन के दूसरे दौर में बिना राशन कार्ड वाले गरीब परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. समीर सिंह चौहान ने कहा कि लॉकडाउन के दूसरे दौर में बिना राशन कार्ड वाले गरीब परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार का इस तबके पर कोई ध्यान नही है.
सरकार सभी को दे राशन
समीर सिंह चौहान ने कहा कि निगम क्षेत्र के अधिकांश निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्हें सरकार के द्वारा दिए जाने वाले अनाज का लाभ नहीं मिल पाता. हमारा संगठन सरकार से आधार कार्ड और वोटर आई कार्ड के आधार पर बिना राशन कार्ड वाले गरीब परिवारों को तत्कालिक राशन उपलब्ध कराने की मांग करता है. जिससे उनके खाने-पीने की समस्या दूर हो सके.