बेगूसराय:विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक पर नेकी की दीवार के नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीबों को ठंड के मौसम में गर्म कपड़े दिए जाएंगे.
बेगूसराय: VIP ने की 'नेकी की दीवार' कार्यक्रम की शुरुआत, बेसहारों को मिलेगी राहत - ठंड के मौसम में गर्म कपड़े
विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने कहा कि हम लोग अभियान चलाकर संपन्न घरों से गर्म कपड़े और भोजन एकत्रित करके नेकी की दीवार पर लाएंगे, जिससे बेसहारों को राहत मिल सके.
गरीबों की ठंड से रक्षा करने की कोशिश
विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रचंड ठंड के मौसम में गरीब लोग गर्म कपड़े के बिना ठिठुरते रहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई धनाढ्य घरों में वैसे वस्त्र यूं ही पड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग संपन्न परिवारों से आह्वान करते हैं कि नेकी की दीवार पर अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा कपड़े और भोजन हो तो आप गरीबों की मदद के लिए यहां रख दें. जिससे गरीबों को भोजन मिल सके और ठंड से उनकी रक्षा हो सके.
विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने कहा कि हम लोग अभियान चलाकर संपन्न घरों से गर्म कपड़े और भोजन एकत्रित करके नेकी की दीवार पर लाएंगे, जिससे बेसहारों को राहत मिल सके.