बेगूसराय:बिहार की सियासत इनदिनों फिर गर्म है. इस बार सुर्खियों में विधायकों की रंगरेलियां मनाने की खबर है. वीडियो वायरल होने के बाद कई नेता लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विभाग मंत्री विनोद नारायण झा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
MLA के वायरल वीडियो पर मंत्री विनोद नारायण झा का बयान, बोले- मामला सच है तो हो कार्रवाई - पीएचईडी मंत्री
पीएचईडी मंत्री ने कहा है कि चूंकि अभी तक आरोप साबित नहीं हो पाया है इसलिए कुछ कहना उचित नहीं होगा. लेकिन, अगर यह सच है तो कार्रवाई होनी चाहिए.
घटना को बताया निंदनीय
पीएचईडी मंत्री ने कहा है कि चूंकि अभी तक आरोप साबित नहीं हो पाया है इसलिए कुछ कहना उचित नहीं होगा. लेकिन, अगर यह सच है तो कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे काम करने वाले जनप्रतिनिधियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. विनोद नारायण झा ने इसकी कड़ी निंदा की है.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि स्टडी टूर पर इंफाल गए बिहार विधान सभा के सदस्यों का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कथित तौर पर बताया जा रहा है कि विधायक स्टडी टूर के दौरान नाबालिग लड़की के साथ अश्लील डांस कर रहे हैं और शराब पीते नजर आ रहे हैं. साथ ही एक लड़की के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश कर रहे हैं.