बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वोट मांगने आए कन्हैया कुमार को गांव में घुसने से रोका, वापस लौटा काफिला - kanhaiya kumar

कन्हैया कुमार के काफिले को लोगों ने गांव में घूसने से रोक दिया. जिसके बाद उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा.

समझाने पर भी नहीं माने ग्रामीण

By

Published : Apr 2, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 10:28 PM IST

बेगूसरायः पूर्व जेएनयू छात्र और कम्युनिस्ट पार्टी से उम्मीदवार कन्हैया कुमार को बेगूसराय के नीमा चंदपूरा गांव वोट मांगने जाना महंगा पड़ गया. यहां पहुंचे कन्हैया कुमार के काफिले को लोगों ने गांव में घुसने से रोक दिया. जिसके बाद उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा.

दरअसल, नीमा गांव के लोगों की नाराजगी गांव में सड़क की जर्जर हालत को लेकर जनप्रतिनिधियों से है. जिसका निर्माण नहीं होने पर ग्रामीण किसी भी जनप्रतिनिधी को गांव में वोट मांगने के लिए चुनाव प्रचार सभा करने से रोकने का फैसला किया है.

कन्हैया कुमार के काफिले को रोका

इसी कारण से नीमा गांव वोट मांगने पहुंचे कन्हैया कुमार को भी चांदपुरा गांव के लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. इस दौरान कन्हैया कुमार ने लोगों को समझाने का भी प्रयास किया पर वे नहीं माने.गांववालों ने विरोध करते हुए उन्हें वापस भेज दिया.

Last Updated : Apr 2, 2019, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details