बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक आशिक को उसकी आशिकी उस वक्त महंगी पड़ गयी जब प्रेमिका से मिलने (Villagers got the lover married in Begusarai) पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर लिया और उसकी शादी मंदिर में करा दी. मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर का है. आशिक दो बच्चों की मां से मिलने लड़की के मायके पहुंचा था. प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन जब दोनों एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े प्रेमी और प्रेमिका को पुलिस की देखरेख में ग्रामीणों ने मंदिर मे शादी करवा दी.
ये भी पढ़ें :Lesbian Love:आयुषी और पिंकी की प्रेम कहानी के बीच परिजन बने विलेन, जानिए कोर्ट का फैसला?
पहले पति को छोड़कर मायका में रह रही थी प्रेमिका:बताते चले की मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर निवासी श्याम लाल महतो ने अपनी पुत्री निशा कुमारी की शादी तेघड़ा थाना क्षेत्र के सलेमपुर तीरो गांव के धर्मदेव महतो के पुत्र मिथुन महतो से पांच साल पूर्व की थी. शादी के बाद मिथुन महतो और निशा कुमारी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस दौरान दोनों को मानवी और जानवी नाम की दो पुत्री भी हुई.
2 साल से चल रहा था प्रेम :जानकारी के अनुसार इसी बीच पत्नी निशा के जीवन में एक तीसरा किरदार विकास का आगमन होता है और उससे प्रेम करने लगती है. तकरीबन 2 साल से चल रहे इस प्रेम संबंध मे निशा कुमारी ने अपने पति मिथुन महतो से दूरी बनाना शुरू कर दी. जिसके बाद पिछले एक साल से वह अपने पति का घर छोड़कर मायके में रह रही थी. मायके में रहने के बाद भी प्रेमी विकास कुमार का आना जाना लगा रहा.