बेगूसराय:बिहार में तेजी से राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं. इसी क्रम में रघुवंश प्रसाद सिंह के राजद से इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर से बिहार की सियासत गरमा गई है. इसकों लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. वहीं इस संदर्भ में बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय सिन्हा ने भी दो टूक शब्दों में आरजेडी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह का आरजेडी से इस्तीफा देना राजद के डूबती नैया और लालटेन के बुझने का बड़ा संकेत है.
रघुवंश बाबू का राजद से इस्तीफा देना लालटेन के बुझने का संकेत- विजय सिन्हा - Vijay Sinha
मंत्री विजय सिन्हा ने रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे के बाद आरजेडी को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह का आरजेडी छोड़ना डूबती नाव और बुझती लालटेन का बड़ा संकेत है.
मौके पर मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो परिवार से बाहर नहीं निकलती है, और ना ही किसी का सम्मान करती है. बेगूसराय में शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी में पसीना बहाने वाले लोग सम्मान खोजते हैं. वहीं आरजेडी और कांग्रेस परिवारिक पार्टी है. परिवार से अलग किसी को वहां सम्मान नहीं दिया जाता.
'उस परिवार के बारे में बोलना दुर्भाग्यपूर्ण'
विजय सिन्हा ने कहा कि रघुवंश बाबू एक ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने गांव की गलियों में पसीना बहाकर राजनीति में अपनी अद्वितीय पहचान बनाई है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी के बारे में लोग जानते हैं कि वह किस परिवार से आते हैं. जो परिवार खुद अपने परिवार और बिहार को आए दिन शर्मसार करते रहते हैं. उस परिवार के बारे में बोलना दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.