बेगूसराय: जिले से अवैध वसूली करते हुए पुलिस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस को रुपए की वसूली करते हुए साफ देखा जा सकता है. तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो चेरिया गढ़पुरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
बेगूसराय में अवैध वसूली करते पुलिस का VIDEO वायरल
बेगूसराय से अवैध वसूली करते हुए पुलिस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस को रुपए की वसूली करते हुए साफ देखा जा सकता है.
वीडियो में गाड़ी पर बैठा ड्राइवर ट्रक वालों से अवैध वसूली करता दिखाई पड़ रहा है. दावे के मुताबिक यह तस्वीर गढ़पुरा थाना क्षेत्र की है और थाने की गाड़ी पर बैठा चालक ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली कर रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.
वसूली करते वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि यह फोटो धरमपुर गांव के समीप की है, जहां थाना के वाहन चालक की ओर से वसूली करते किसी ने वीडियो बना लिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होते ही विपक्ष की ओर से तरह-तरह का कॉमेंट किया जा रहा है, जिससे सरेआम गढ़पुरा पुलिस की बदनामी हो रही है. वहीं, जांच के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह तस्वीर की हकीकत क्या है या किस थाने की गाड़ी है या आरोपी कौन है.