बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदी कानून बना मजाक, बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में नाजिर की शराब पार्टी, डीएम ने दिये जांच के आदेश - Liquor party video viral

बेगूसराय में प्रखंड कार्यालय में शराब पार्टी करने का वीडियो सामने आया है. शराब पार्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Liquor party video viral) हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

प्रखंड कार्यालय में शराब पार्टी
प्रखंड कार्यालय में शराब पार्टी

By

Published : Oct 13, 2022, 11:06 PM IST

बेगूसराय:यूं तो बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है, पर इसकी सच्चाई एक बार फिर सामने आयी है. बिहार के बेगूसराय में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो न सिर्फ शराबबंदी कानून की पोल खोल रहा है. बल्कि सरकारी कर्मचारी पर सवाल भी उठा रहा है. वीडियो में खुलेआम सरकारी कार्यालय में शराब पार्टी का आयोजन करते देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फार्म हाउस पर चल रहा था शराब और शबाब का खेल, 84 गिरफ्तार, इंस्पेक्टर से लेकर प्रोफेसर तक शामिल

शराब पार्टी का वीडियो वायरल

शराब पार्टी का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो बछवारा अंचल कार्यालय का बताया जा रहा है. जहां कार्यरत नाजिर अजीत कुमार पर शराब की पार्टी का आरोप लगा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह नाजिर साहब अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर शराब का लुफ्त उठा रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

डीएम ने दिए जांच के आदेश:शराब पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद बेगूसराय के डीएम रौशन कुशवाहा ने एडीएम के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं और जांच के बाद कार्रवाई करने का भी भरोसा दिए हैं. अब सवाल यह उठता है कि अगर बिहार में शराबबंदी सफल है तो फिर शराब की बोतल सरकारी कार्यालय तक कैसे पहुंच रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

"इस वीडियो के तथ्य दिखा है, उसके आधार पर जांच के लिए एक टीम बनाई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. पिछले दो से तीन महीने में कई तरह की कार्रवाई की गई है. सरकार के द्वारा जो मानक के उसके अनुरूप जो नहीं उतरेंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी."-रौशन कुशवाहा, डीएम बेगूसराय

ये भी पढ़ें- दारू पार्टी का विरोध किया तो शराबियों ने गोली मारकर की हत्या, होली पर धरे रह गए सुरक्षा के दावे

ABOUT THE AUTHOR

...view details