बेगूसराय:यूं तो बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है, पर इसकी सच्चाई एक बार फिर सामने आयी है. बिहार के बेगूसराय में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो न सिर्फ शराबबंदी कानून की पोल खोल रहा है. बल्कि सरकारी कर्मचारी पर सवाल भी उठा रहा है. वीडियो में खुलेआम सरकारी कार्यालय में शराब पार्टी का आयोजन करते देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- फार्म हाउस पर चल रहा था शराब और शबाब का खेल, 84 गिरफ्तार, इंस्पेक्टर से लेकर प्रोफेसर तक शामिल
शराब पार्टी का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो बछवारा अंचल कार्यालय का बताया जा रहा है. जहां कार्यरत नाजिर अजीत कुमार पर शराब की पार्टी का आरोप लगा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह नाजिर साहब अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर शराब का लुफ्त उठा रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.