बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में उन्नयन योजना की हुई शुरुआत, बच्चे अब स्मार्ट क्लास में करेंगे पढ़ाई - DM Rahul Kumar

बेगूसराय में उन्नयन योजना के तहत पहले चरण में 96 विद्यालयों को चयनित किया गया है. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया.

बेगूसराय

By

Published : Jul 15, 2019, 8:21 PM IST

बेगूसराय: सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर एक नई पहल की है. प्रदेश में उन्नयन योजना के तहत स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जा रही है. जिले में इस योजना के तहत 96 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत की जाएगी. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी राहुल कुमार ने किया.

इस मौके पर डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जिला में उन्नयन बिहार योजना की शुरुआत की गई है. इसमें छात्रों के लिए डिजिटल पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. बच्चे टीवी स्क्रीन के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे. इसके लिए सभी विद्यालयों में संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है.

डीएम और डीईओ का बयान

'छात्र काफी उत्साहित हैं'
वहीं, डीईओ देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि यह शिक्षा विभाग की एक नई सोच है. स्मार्ट स्कूल के कॉन्सेप्ट से शिक्षक और छात्र काफी उत्साहित हैं. इसे पूरे जिले में 139 विद्यालयों में लागू किया जाएगा. स्मार्ट स्कूल की शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति लाएगी. इसका उद्घाटन भी हो चुका है. लोगों इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं.

स्कूलों में शिक्षा की नई नीति
बता दें कि राज्य सरकार ने उन्नयन योजना को राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों में प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. प्रथम चरण में राज्य के 3106 माध्यमिक स्कूलों में उन्नयन योजना का संचालन करने का निर्देश दिया है. इसके लिए चयनिय स्कूलों को 90 हजार की राशि आवंटित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details