बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'महागठबंधन की बैठक में दूल्हों का दंगल नीतीश रह गए कुंवारे'- गिरिराज सिंह - गिरिराज सिंह का नीतीश कुमार पर निशाना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार की अपनी कोई विश्वसनीयता नहीं है, क्योंकि वह हर दिन वादाखिलाफी करने का काम करते है. बीजेपी के सामने एक ध्येय था कुशासन से मुक्ति पर नीतीश कुमार का ध्येय कुर्सी से चिपके रहना था. ये कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Jun 28, 2023, 10:39 AM IST

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बेगूसरायःकेंद्रीय मंत्री और बेगूसराय केसांसद गिरिराज सिंहने विपक्ष की बैठक पर हमला बोलते हुए कहा की महागठबंधन की बैठक में दूल्हों का दंगल लगा था पर इस बार भी नीतीश कुमार कुंवारे रह गए. इतना ही नहीं गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार अपना बोरिया बिस्तर लेकर अगर देश के चारों धाम की यात्रा पर नहीं निकले तो लालू यादव 2024 से पहले उन्हें गर्दनिया पासपोर्ट देकर निकाल देंगे.

ये भी पढ़ेंःBihar News: भारतीय मुसलमानों पर डोरे डाल रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह? बताया अपना वंशज !

2024 में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं' : गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार दो मौका गवां चुके हैं, पहला मौका तब था जब केसीआर बिहार आए थे.उस वक्त नीतीश कुमार को यह लगा था कि केसीआर उन्हें नेता बना कर जाएंगे पर केसीआर खुद दूल्हा बनकर आ गए. वहीं महागठबंधन की इस बैठक में नीतीश को यह लगा था कि उन्हें इस बैठक में संयोजक बनाया जाएगा पर लालू यादव ने हंसते-हंसते राहुल गांधी का नाम आगे कर दिया. जब तक लालू हैं, राहुल हैं तब तक दूसरा दूल्हा कहा बनने वाला है. ऐसे भी 2024 के लिए प्रधानमंत्री का कोई भी पद खाली नहीं है.

"नीतीश कुमार की अपनी कोई विश्वसनीयता नहीं है, क्योंकि वह हर दिन वादाखिलाफी करने का काम करते है. नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते रहे गए. महागठबंधन की बैठक में दूल्हों का दंगल लगा था पर इस बार भी नीतीश कुमार कुंवारे रह गए. लालू यादव 2024 से पहले उन्हें गर्दनिया पासपोर्ट देकर निकाल देंगे"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

9 साल बेमिसाल कार्यक्रम को किया संबोधितः आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और राकेश सिन्हा बेगूसराय में बेगूसराय में आयोजित 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महागठबंधन की बैठक टाय टाय फिश हो गई उसकी हवा उसी दिन निकल गई जब अरविंद केजरीवाल गुस्से से लाल होकर उस बैठक से बाहर निकल गए. जनता दलयू के लोग को यह उम्मीद थी कि नीतीश कुमार विनर घोषित होंगे या फिर प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनाए जाएंगे पर ऐसा नहीं हुआ.

"इस बैठक में कोई कोऑर्डिनेशन कमिटी भी नहीं बनी. महागठबंधन की बैठक के बाद पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता गिरफ्तार हो गए. इसलिए दूसरी बैठक में भी कुछ होने वाला नहीं है. खुदानाखस्ता अगर यह एक हो भी जाएं तो मोदी का मुकाबला नहीं कर पाएंगे. 2024 में हम 40 के 40 सीट बिहार में जीतेंगे"-सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details