बेगूसरायः जिले में एक बार फिर अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में बेखौफ अपराधियों ने 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. गैंगवार की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो युवक को गोलियों से किया छलनी
पूरी घटना मुफस्सिल थाना के मोहन एघु की है. जहां आपसी रंजिश में अपराधियों ने बीती रात दो युवकों को गोलियों से छलनी कर दिया. दोनों का शव एघु गाछी में मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे मैं लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
गैंगवार में दो लोगों की मौत 'पूरी जांच के बाद ही खुलेगा मामला'
वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. हत्या की ये घटना हालांकि गैंगवार बताई जा रही है, लेकिन पुलिस साभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकचा है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुर: दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा और 28 हजार का अर्थ दंड
तूफानी हत्याकांड का मुख्य आरोपी था युवक
दोनों मृतकों की पहचान मोहन एघु निवासी योगेंद्र ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र विश्वजीत कुमार और इसी गांव के दिलीप ठाकुर के पुत्र मुनचुन कुमार के रूप में हुई है. बतया जा रहा है कि विश्वजीत अपराधिक किस्म का युवक था, जिस पर हत्या के मामले दर्ज हैं. मृतक विश्वजीत कुमार तूफानी हत्याकांड का मुख्य आरोपी रहा है.