बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बाढ़ के पानी में डूबने से दो की मौत, शव की तालाश जारी - बेगूसराय

इस घटना के दौरान ही केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह दौरा करने पहुंचे थे. घटना की जानकारी मिलते ही, वह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना पर अपना दुख जताया है और मृतक की  खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम को भेजने की बात कही.

बाढ़ के पानी में डूबने से दो की मौत

By

Published : Sep 21, 2019, 5:35 PM IST

बेगूसराय:जिले में दो युवकों की बाढ़ में डूबने से मौत हो गई. यह घटना उस वक्त घटी जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह खुद इस इलाके का दौरा कर रहे थे. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही के बारे में जमकर नाराजगी व्यक्त की.

दो लोगों की डूबने से हुई मौत
दरअसल, घटना जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव की है. जहां शनिवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दो युवको की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर पानी को पार करके जा रहे थे. तभी पानी की तेज धारा उनको बाइक सहित बहा ले गई. मृतक युवक की सिंकदरपुर सिंह के रूप में की गई है. जो हनुमानगढ़ी का रहने वाला था. वहीं दूसरे युवक का नाम भीखो था.

बाढ़ के पानी में डूबने से दो की मौत

गिरीराज सिंह ने किया घटनास्थल का दौरा
फिलहाल, दोनों के शव अभी तक बरामद नहीं हो पाए हैं. स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी है. वहीं इस घटना के दौरान ही केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह दौरा करने पहुंचे थे. घटना की जानकारी मिलते ही, वह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना पर अपना दुख जताया है और मृतक की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम को भेजने की बात कही. वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details