बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी, पुलिस ने वारदात से पहले दबोचा

मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गांव से दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों पर पहले से ही आर्म्सएक्ट का मामला थाने में दर्ज है.

c
c

By

Published : Oct 11, 2021, 7:24 PM IST

बेगूसरायः गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार (weapons) के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक राइफल, एक देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस गिरफ्तार किए गए. यहगिरफ्तारी मटिहानी थाना (Matihani Police Station) क्षेत्र के छितरौर गांव से की गई है.

ये भी पढ़ेंःबेगूसरायः 5 देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस के साथ 11 लुटेरे गिरफ्तार, कई जेवर भी बरामद

बताया जाता है कि दो लोग जिनका पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक मकान में छुपे हुए थे. तभी इसकी सूचना एसपी अवकाश कुमार को लगी. एसपी अवकाश कुमार के निर्देश के बाद सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम को गठित किया गया. पुलिस की टीम ने छितरौर गांव पहुंचकर उस मकान को चारों तरफ घेराबंदी कर के छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान गुलशन कुमार और सौरव कुमार को एक राइफल, एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर निशीत प्रिया ने बताया कि छितरौर गांव में अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.

निशीत प्रिया ने कहा कि इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को लगी. जिसके बाद उनके आदेश पर एक टीम को गठित कर उस गांव में छापेमारी करने के भेजा गया. जहां गुलशन कुमार और सौरव कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी: RTI कार्यकर्ता विपिन हत्याकांड में शामिल दो शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details