बेगूसराय:जिले के तेघड़ा थाना पुलिस ने काजी रसलपुर में बीते सात अगस्त को हुए चर्चित मछली व्यवसायी मुकेश सिंह की हत्या मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने हथियार और गोली भी बरामद किया है.
2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने शनिवार को बताया कि सात अगस्त को काजी रसलपुर में मुकेश सिंह को उसके डेरा पर गोली मारने के बाद शव को बगल के पोखर में फेंंक दिया था. इस घटना में दो और अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी ने कबूल किया गुनाह
गिरफ्तार मुरारी सिंह और गोलू कुमार तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव का रहने वाला है. डीएसपी ने बताया कि मुरारी सिंह ने कबूल किया है कि मुकेश सिंह के यहां रुपया बाकी था. बार-बार मांगने पर भी पैसा नहीं देने के कारण ही उसे गोली मार दिया और शव को तालाब में फेंक दिया था.
पुलिस टीम को मिली कामयाबी
इस टीम में पुलिस निरीक्षक तेेेघड़़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, तेेयाय ओपी प्रभारी मनीष कुमार आनंद एवं भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे.