बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप - दो मासूम भाइयों की मौत

बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से दो मासूम भाइयों की मौत हो गई है. बिजली के करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में करंट से दो बच्चों की मौत
बेगूसराय में करंट से दो बच्चों की मौत

By

Published : Aug 13, 2023, 1:27 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां करंट की चपेट में आने से दो सगे मासूम भाइयों की मौत हो गई है. इस मौत के बाद लोगों में काफी आक्रोश है और इसे लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की है. मृतक बच्चों की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा जिल्ला के रहने वाले मनोज महतो के पुत्र आदर्श कुमार एवं अंशु कुमार के रूप में की गई है.

पढ़ें-शादी समारोह के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया पंडाल मिस्त्री, करंट लगने से मौत

बिजली के तार ने ली मासूम की जान: बताया जा रहा है कि आज सुबह दोनों बच्चे स्कूल जाने से पहले अपने पिता के दुकान से टॉफी और बिस्किट लेकर लौट रहे थे. उसी क्रम में घर के दरवाजे पर पहुंचने से पहले सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से 440 वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. बरसात के कारण करंट पानी मे दौड़ने लगा जिसके कारण दोनों बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं इस मामले मे कुछ लोग बता रहे है बिजली का तार एक बच्चे के पैर के पास ही जा गिरा था.

बिजली विभाग पर नारेबाजी:घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा किया. परिजन घटना के बाद बिजली विभाग सहित जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग पर अरे थे. मटिहानी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने की कोशिश की. वहीं इस संबंध में मृतक के पिता मनोज महतो ने बताया कि उनका बच्चा बिना समय गवाएं समय स्कूल चला जाए इस लिए उन्होंने बच्चों को दुकान से टॉफी देकर भेज दिया था. वही गांव के चुन्नी कुमार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया है कि लगातार शिकायत के बाद भी जर्जर तारों को ठीक नहीं किया गया.

"बच्चें दुकान से टॉफी लेकर स्कूल जाने के लिए निकले थे. इसी क्रम मे घर के मुहाने पर ही यह घटना घट गयी. बिजली के टोक लगाने की वजह से ऐसी घटना हुई है. जिसमें दोनों बच्चों की मौत हो गई है."-मनोज महतो, पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details