बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में हत्या के मामले में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों ने चार माह पहले नगर थाना क्षेत्र में प्रेम ऑटोमोबईल दुकान में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी थी. सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या मे शामिल दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:Begusarai News:दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने पत्नी को मार डाला, शव छोड़कर घर वाले फरार
घर में लूटपाट में मारी थी गोली:घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिछले 13 नवम्बर को नगर थानान्तर्गत प्रेम ऑटोमोबाईल दुकान में चार अपराधकर्मियों के द्वारा दुकान मे घुस कर लूट-पाट की कोशिश की. जब गार्ड ने विरोध किया तो गोली मार कर घायल कर दिया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौद हो गई.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाई थी टीम:लूटपाट और हत्या के मामले में आवेदक प्रेम प्रकाश रूंगटा के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना मे मामला दर्ज कराया था. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी बेगूसराय के द्वारा इस कांड का खुलासा करते हुए हत्या में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदरअमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.
"पुलिस ने लूट को दौरान सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है."-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
दोनों मटिहानी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार:गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना आसूचना संकलन सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन और तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त मुख्य अपराधकर्मी मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी नकटी टोला वार्ड नंबर 7 के रहने वाले. रामकरण सिंह के पुत्र प्रिंसपल कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैरवार वार्ड नंबर 6 के रहने वाले स्व. बलराम सिंह के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार किया है.