बेगूसराय:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं परीक्षा का परिणाम जारी (Bihar Board 10th result released) कर दिया है. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में बेगूसराय के विद्यार्थियों ने अपना जलवा बरकरार रखा है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आज मैट्रिक की परीक्षा रिजल्ट जारी की. जिसमें बेगूसराय के तीन छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाया है. टॉप टेन में जहां बेगूसराय के बीपी स्कूल के 2 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. वहीं दुर्गा हाई स्कूल मघौल के एक छात्र ने टॉप फाइव में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें- Bihar 10th Result 2023 : रिजल्ट जारी करने में बिहार बोर्ड देश में नंबर 1, लगातार 5 वीं बार मारी बाजी
तीन छात्रों ने टॉप टेन में बनाई जगह: टॉप टेन में जगह बनाने वाले दुर्गा हाई स्कूल मेघॉल के छात्र सुधांशु कुमार है. वही बीपी हाई स्कूल के सुकेश सुमन ने टॉप फाइव मे जगह बनाई है. वहीं बीपी स्कूल के राजा बाबू ने टॉप टेन में जगह बनाया है. बताते चलें की चेरिया बरियारपुर प्रखंड के कोरजाना गांव के रहने वाले दिनेश सिंह के पुत्र सुधांसु कुमार ने 481 अंक प्राप्त किया है. वहीं गढ़पुरा प्रखंड के रजौर पंचयात के छोटी केवाल गांव के रहने वाले रणविजय कुमार के पुत्र सुकेश सुमन ने 481 अंक लाकर टॉप टेन में जगह बनाई है.
छात्रों के परिवार में खुशी का माहौल: नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी मोहम्मद सद्दाम के पुत्र राजा बाबू ने 476 अंक लाकर टॉप टेन में जगह बनाई है. छात्रों की इस कामयाबी पर जहां पूरा विद्यालय परिवार खुश नजर आ रहा है. वहीं छात्र के परिवार में भी खुशी देखी जा रही है. तीनो छात्र साधारण परिवार से आते हैं और अपनी मेहनत के बल पर इस मुकाम को हासिल किया है. फिलहाल तीनों ही छात्रों को बधाई देने वाले का सिलसिला लगातार जारी है.