बेगूसराय में ज्वेलरी दुकान में चोरी बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में चोरी (theft in begusarai) का मामला सामने आया है. एक ज्वेलरी दुकान में चोरों ने घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर दुकानदार के साथ मारपीट भी की गई. इस दौरान चोरो ने कई राउंड फायरिंग भी की. घटना मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के मंझौल बाजार की है. थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरी को अंजाम दिया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंःLoot In Vaishali: वेयर हाउस से 5 लाख की लूट, पुलिस ने घटना को बताया 'साजिश'
6 से ज्यादा अपराधियों ने दिया अंजामः घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि मंझौल बाजार स्थित उनकी ज्वेलरी दुकान है. जिसमें चोरी करने की नियत से 6 से ज्यादा अपराधी पहुंचे थे. रविवार की रात 2 बजे चोर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान के पास ही घर होने के कारण वे लोग जग गए. दुकान पहुंचकर इसका विरोध किया तो चोरो ने चार सदस्यों को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की. सुचना के बाद मंझौल डीएसपी, मंझौल थानेदार, चेरिया बरियारपुर थानेदार दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच की.
80 हजार नगद ले गएःपीड़ित प्रेम चौधरी ने बताया कि चोरों ने 80 हजार नगद सहित कुछ चांदी के बर्तन ले गए. मामला उजागर होने के बाद अपराधियों ने चांदी के बर्तन को फेंक दिया. दुकान में तिजौरी को भी उखाड़ने का प्रयास किया. तोड़फोड़ की आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो डकैतों ने हमला कर दिया. जिसमें मैं और रमन चौधरी, बजरंग चौधरी जख्मी हो गए. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को जमा कर उसे खंगाला जा रहा है. जिसमें कई अहम सुराग मिले हैं.
"पूरा मामला मंझौल का है जहां बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित के अनुसार 80 हजार रुपए नकद सहित चांदी के बर्तन ले गए हैं. तीन लोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जिन्हें इलाज के बाद घर पहुंचा दिया गया है. जांच के लिए टीम बनाई गई है. जल्द कार्रवाई की जाएगी."-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय