बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भैंस के बच्चे को लेकर 10 लोग हुए लहूलुहान, जानें पूरा मामला

बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र (Ballia Police Station In Begusarai) के पोखरिया गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मारपीट
मारपीट

By

Published : Jul 9, 2021, 10:34 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में मामूली विवादको लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट की घटना में कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी (PHC) में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:बेगूसराय में मामूली विवाद को लेकर मारपीट, पिता-पुत्र समेत 3 घायल

घटना बलिया थाना क्षेत्र (Ballia Police Station In Begusarai) के पोखरिया गांव की है. बताया जा रहा है कि पोखरिया निवासी सुलेन यादव और राम बहादुर यादव के बीच भैंस के बच्चे को लेकर विवाद हो गया. इस बीच सुलेन यादव तकरीबन 100 लोगों के साथ राम बहादुर यादव के घर पहुंचकर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:बांका: मामूली विवाद में बाइक सवार ने की ऑटो ड्राइवर की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

राम बहादुर यादव के परिजनों ने जब विरोध किया तो सुलेन यादव सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से राम बहादुर यादव, राजेश यादव समेत परिवार के सभी सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है थाना जाते समय भी सुलेन यादव के सहयोगियों ने मारपीट की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details