बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: संवरेगा बच्चों का भविष्य, खेल-खेल में सीखेंगे भाषा, गणित व विज्ञान - बच्चें

बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय 4-दिवसीय शिक्षक विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इस क्रार्यक्रम में बच्चे खेल-खेल में भाषा, गणित और विज्ञान का हल सरलता व सहजतापूर्वक कर सकेंगे.

Breaking News

By

Published : Jan 20, 2021, 2:38 PM IST

बेगूसराय:बच्चों का बस्ता हल्का होने के साथ-साथ रटंत विद्या से मुक्ति मिल सके.इसके लिए मटिहानी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय 4-दिवसीय विशेष प्रशिक्षण की आयोजन किया गया है. इस क्रार्यक्रम में बच्चे खेल-खेल में भाषा, गणित और विज्ञान का हल सरलता व सहजतापूर्वक कर सकेंगे.

मटिहानी में प्रखंड स्तरीय 4-दिवसीय शिक्षक विशेष प्रशिक्षण
शिक्षक का दर्जा ऊंचा होता है. वे हमेशा नित नये-नये आयाम गढ़ते हैं, लेकिन उन आयामों को बच्चों में स्थानांतरित करने की आवश्कता है. यह बातें बीआरसी, मटिहानी में संचालित प्रखंड स्तरीय 4-दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के मौके पर कहा गया.

पढ़ें:बेगूसराय: जीडी कॉलेज का 76वां स्थापना दिवस आयोजित, विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों को किया संबोधित

इस प्रशिक्षण में वित्तीय वर्ष 2020-21 में विद्यालय से बाहर के चिह्नित बच्चों को विशेष गैर-आवासीय प्रशिक्षण दिये जायेंगे. प्रशिक्षण में प्रत्येक प्रखंड के दो-दो नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दी जा रही है. जिसमें भाषा, गणित व विज्ञान शिक्षण को रूचिकर बनाने के टिप्स दिए जा रहे हैं. जिससे बच्चों का बस्ता हल्का होने के साथ-साथ रटंत विद्या से मुक्ति मिल सकेगी और बच्चे खेल-खेल में भाषा,गणित व विज्ञान का हल सरलता व सहजतापूर्वक कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details