बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, टीचर की मौत, ड्राइवर घायल

बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के NH-28 स्थित दुलारपुर के समीप एक अनियंत्रित स्कारपियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में ठोकर मार दी. इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई है. वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
बेगूसराय में सड़क हादसे के दौरान टीचर की मौत.

By

Published : Sep 12, 2020, 4:55 PM IST

बेगूसराय:जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर हो गई, जिसमें एक शिक्षक की मौत हो गई है. वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना क्षेत्र के दुलारपुर के एनएच-28 की है, जहां अनियंत्रित स्कारपियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में ठोकर मार दी. घायल ड्राइवर का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

दुलारपुर के समीप हुआ यह हादसा
तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित दुलारपुर के समीप ही यह हादसा हुआ. इस हादसे में बरौनी निवासी राज किशोर रॉय की मौत मौके बारदात पर हो गई. बताया जाता है कि राजकिशोर कुमार अपने भाई को सुपौल छोड़ कर आ रहा थेे. उनका भाई सुपौल में SSB में कार्यरत है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मृतक राजकिशोर रॉय बरौनी शोकहरा मध्य विद्यालय में शिक्षक थे. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं शिक्षक की मौत पर पूरा गांव गमगीन है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details