बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तनवीर हसन का दावा- बेगूसराय में महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला - Bihar news

तनवीर हसन ने कहा कि बेगूसराय का मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच है. बाद बाकी लड़ाई में कोई नहीं है.

तनवीर हसन

By

Published : Apr 29, 2019, 3:41 PM IST

बेगूसराय: आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन ने मतदान किया. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बेगूसराय में महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला है. तनवीर हसन ने कहा कि सीपीआई का सिर्फ अपना कैडर वोट है. वो मुकाबले में कहीं नहीं हैं. उन्होंने मतदाता से अपील की कि किसी भी अफवाह में न आएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें.

कन्हैया को लेकर सवाल पूछने पर तनवीर हसन ने कहा कि बेगूसराय में दो गठबंधनों के बीच मुकाबला है. कन्हैया सिर्फ वोट काटने का प्रयास कर रहे हैं वो प्रयास भी उनका विफल हो चुका है. वो महज अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीपीआई का सिर्फ 1 लाख के लगभग अपना कैडर वोट है. बेगूसराय का मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच है, बाद बाकी लड़ाई में कोई नहीं है.

तनवीर हसन के साथ खास बातचीत
लोगों से की अपीलआरजेडी प्रत्याशी ने कहा कि महागठबंधन में हम और रालोसपा के साथ आने से गुणात्मक परिवर्तन होगा और वोटों में वृद्धि होगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि शंतिप्रिय ढ़ंग से वोट डालें और आपस में भाईचारा बनाए रखें. लोग वोट डालने में अफवाह पर ध्यान न दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details