बेगूसराय: आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन ने मतदान किया. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बेगूसराय में महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला है. तनवीर हसन ने कहा कि सीपीआई का सिर्फ अपना कैडर वोट है. वो मुकाबले में कहीं नहीं हैं. उन्होंने मतदाता से अपील की कि किसी भी अफवाह में न आएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें.
तनवीर हसन का दावा- बेगूसराय में महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला - Bihar news
तनवीर हसन ने कहा कि बेगूसराय का मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच है. बाद बाकी लड़ाई में कोई नहीं है.
तनवीर हसन
कन्हैया को लेकर सवाल पूछने पर तनवीर हसन ने कहा कि बेगूसराय में दो गठबंधनों के बीच मुकाबला है. कन्हैया सिर्फ वोट काटने का प्रयास कर रहे हैं वो प्रयास भी उनका विफल हो चुका है. वो महज अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीपीआई का सिर्फ 1 लाख के लगभग अपना कैडर वोट है. बेगूसराय का मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच है, बाद बाकी लड़ाई में कोई नहीं है.