बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तनवीर हसन ने बेगूसराय से किया नामांकन, कहा- देश में सांप्रदायिक शक्तियों को हारना है

बेगूसराय सीट पर महागठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन ने अपना नामांकन किया. इस दौरान महागठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद थे.

By

Published : Apr 8, 2019, 8:20 PM IST

तनवीर हसन

बेगूसराय: बिहार के साथ-साथ देश में बेगूसराय लोकसभा सीट काफी सुर्खियों में है. इस सीट पर महागठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन ने अपना नामांकन किया. इस दौरान महागठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद थे. इस सीट से सीपीआई से कन्हैया कुमार और बीजेपी से गिरिराज के होने से त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है.

नामांकन के बाद आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश का मुद्दा है, देश में सांप्रदायिक शक्तियों को हराना है. इसके साथ ही बेगूसराय के भी कई मुद्दे हैं. जिला में फोर लेन का काम बंद है. मुंगेर से जोड़ने वाले गंगा पुल को सड़क से जोड़ा जाना है. किसानों को उर्वरक की समस्या है. इसके साथ ही कई स्थानीय मुद्दे भी हैं.

तनवीर हसन का बयान

इस सीट पर है देश की नजर

बता दें कि गिरिराज सिंह अपनी सीट बदले जाने को लेकर नाराज बताए जा रहे थे. फिलहाल वे नवादा से सांसद है. वहीं, गिरिराज के खिलाफ सीपीआई के टिकट पर कन्हैया कुमार लड़ रहे हैं. कन्हैया कुमार पूर्व में जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं और मोदी सरकार के धुर विरोधी हैं. इससे इस सीट पर राजनीतिक गर्मी का पारा चढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details