बेगूसराय:जैसे-जैसे चुनाव की तारीखेंनजदीक आ रही हैं वैसे वैसे नेताओ की जुबानी जंग तेज हो गई है. बेगूसराय में महागठबंधन के उम्मीदवार तनबीर हसन ने एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है.तनबीर हसन ने गिरिराज सिंह को गिद्धराज की उपाधि दी है. तनबीर हसन ने कहा है कि नवादा के लोगो ने गिद्धराज को छत से फेंक दिया है. अब वो बेगूसराय में शरण लेने आये हैं.
महागठबंधन की बैठक
दरअसल बेगूसराय में महागठबंधन के जिले स्तर के सभी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मीटिंग को संबोधित करते हुएतनबीर ने इशारे-इशारे में गिरिराज सिंह को देशद्रोही बता दिया.उन्होंने कन्हैया का नाम लिए बिना कहा कि बेगूसराय में मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है.
गिरिराज पर निशाना
तनबीर हसन ने कहा किगिरिराज सिंह गिद्धहैं.जिसे नवादा के लोगों ने छत से फेंक दिया है.तनबीर ने कहा किकोई व्यक्ति अपने छत पर गिद्ध को देखना पसंद नहीं करता है.उन्होंने कहा किमोदी की सभा में नहीं जाने वाले लोगो को देशद्रोही कहने वाले गिरिराज जब खुद सभा मे नही गए तो देशद्रोही कौन कन्हैया या गिरिराज? उन्होंने कहा कि इसका जवाबबीजेपी को देना चाहिए.
बेगूसराय से गहरा नाता
तनबीर हसन ने कहा कि उनका बेगूसराय से गहरा नाता रहा है.सड़क से लेकर सदन तक उनका रास्ता रहा है. उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल को पूरे प्रखंड में महागठबंधन की बैठक एक साथ होगी. जहां कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का प्रयास होगा.उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत होगी और सभी पीछे छूट जाएंगे.