बेगूसराय:कोटा में फंसे छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन बेगूसराय के बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर अहले सुबह पहुंची. 22 बोगी की इस ट्रेन में 12 सौ छात्र सवार थे. मुंगेर और भागलपुर कमिश्नरी के छात्रों को स्क्रीनिंग के बाद उनके गृह जिले तक वापस छोड़ने की भी व्यवस्था की गई है. इसको लेकर बरौनी स्टेशन पर मेडिकल टीम के अलावे मजिस्ट्रेट की तैनाती थी. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार खुद से मोर्चा संभाले हुए थे.
'सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर पहुंची ट्रेन'
इस मामले पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में फंसे बिहार के छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन सुबह के 5 बजकर 30 मिनट पर बरौनी जंक्शन पहुंची. ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचते ही भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्रों की स्क्रीनिंग की गई. उन्होंने बताया कि सभी छात्रों की हेल्थ जांच की जा रही है. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को वापस उनके घर जिले भेजा जाएगा. जिस छात्र में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे उनको क्वारेंटाइन किया जाएगा.