बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक बार फिर (Negligence Of Electricity Department) बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां बिजली के खम्भे से लटके तार की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर पंचायत के वार्ड नंबर-13 स्थित चाक गांव का है.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage : CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को दी शादी की शुभकामनाएं
मृतक छात्र की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 चाक गांव के रहने वाले ओमप्रकाश मिश्र के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि आयुष कुमार अपने दरवाजे पर बैडमिंटन खेल रहा था, तभी कॉर्क बिजली की खंभे की दिशा में चली गई, जिसे लाने के लिए छात्र गया था और उसी दौरान खम्भे से झूलते बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से आयुष पूरी तरह से झुलस गया. जिससे पीड़ित छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.