बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी MLC ने गिरिराज को दी नसीहत, 'माया का नाटक छोड़, बेगूसराय आकर करें तैयारी' - latest news

गिरिराज सिंह के हाथ से नवादा सीट खिसक जाने के बाद बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने उन्हें नसीहत दी है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि गिरिराज सिंह को माया समेट कर नाटक बंंद कर देना चाहिए.

बीजेपी एमएलसी (इनसेट में ट्वीट)

By

Published : Mar 18, 2019, 6:55 PM IST

पटना: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह नवादा सीट उनके हाथ से खिसक जाने के बाद नाराज नजर आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने दुख भी व्यक्त किया है. वहीं, बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने उनके इस दुख को नाटक करार दिया है और उन्हें नसीहत दी है.

एमएलसी का ट्वीट

बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि गिरिराज सिंह को अब अपनी माया समेट कर नाटक बंद कर देना चाहिए और बेगूसराय आकर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए.

बीजेपी एमएलसी (इनसेट में ट्वीट)

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिरराज सिंह ने कहा कि नवादा से मेरा भावनात्मक जुड़ाव हो चुका था. तो ऐसे में वहां की जनता से अलग होना मेरे लिए बहुत बुरा अनुभव है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि पिछली बार बेगूसराय से लड़ना चाहता था तो टिकट नहीं मिला.

आगे गिरिराज बोले कि अब, जब नवादा का सांसद बनने के बाद वहां से जुड़ाव हो गया, तो इस बार नवादा से टिकट ही नहीं मिला. उन्होंने कहा है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता था कार्यकर्ता हूं और रहूंगा. कार्यकर्ता ही चौकीदार होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details