बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, 38 जिलों की टीमें ले रही हैं हिस्सा - युवा विभाग पटना

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के छात्र हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 17 के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला होगा.

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Oct 20, 2019, 11:06 AM IST

बेगूसरायः जिले के गांधी स्टेडियम में चार दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का आयोजन कला संस्कृति, युवा विभाग पटना और जिला प्रशासन बेगूसराय के सौजन्य से आयोजित किया गया है. प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया है.

खिलाड़ियों ने किया पैदल मार्च
प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों की ओर से सड़कों पर पैदल मार्च कर लोगों का अभिवादन किया गया. मार्च में 30 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मार्च के दौरान खिलाड़ियों के रंग-बिरंगे पोशाक लोगों का मन मोह रहे थे.

पैदल मार्च करते खिलाड़ी

होगा रोमांचक मुकाबला

प्रशिक्षक ने बताया कि प्रतियोगिता में 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के छात्र हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 17 के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी वॉलीबॉल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार का नेतृत्व करेगा. प्रशिक्षकों को उम्मीद है की इस रोमांचक प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या में लोग गांधी स्टेडियम आएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details