बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में सदर प्रखंड के रचियाही कचहरी टोला में आयोजित संत शाही स्वामी शताब्दी जयंती समारोह (Sant Shahi Swami Centenary Jayanti Celebrations) में अचानक अफरा-तफरी मच गई. जहां मंच धंसने से बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Stage broken in Tarkishore Prasad program in Begusarai) सहित एक दर्जन से अधिक लोग गिर गए. हालांकि सुरक्षा बलों और आम लोगों के सहयोग से सभी को संभाल लिया गया लेकिन इस घटना में पूर्व एमएलसी रुदल रॉय का पैर टूट गया है. व
ये भी पढ़ेंःसवाल पूछने पर भड़के तारकिशोर प्रसाद, कहा- 'लिख दीजिए कुछ भी... आप लोगों का यही धंधा बन गया है'
6:30 बजे सुबह आयोजित हुआ था कार्यक्रमःमंच टूटने से घायल हुए जदयू के जिला अध्यक्ष रूदल रॉय को फौरन शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस संबंध में रुदल रॉय ने बताया कि आज सवेरे तकरीबन 6:30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री भी शामिल थे. उसी कार्यक्रम में मंच के धंस जाने से यह हादसा हुआ.