बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाल-बाल बचे तारकिशोर, मंच धंसने से पूर्व MLC रुदल रॉय का पैर टूटा - etv bharat news

बेगूसराय में एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) का मंच टूट गया. हालांकि घटना में वे बाल-बाल बच गए. वहीं, मंच धंसने से पूर्व एमएलसी रुदल रॉय का पैर टूट गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बाल बाल बचे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद
बाल बाल बचे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

By

Published : May 26, 2022, 1:08 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में सदर प्रखंड के रचियाही कचहरी टोला में आयोजित संत शाही स्वामी शताब्दी जयंती समारोह (Sant Shahi Swami Centenary Jayanti Celebrations) में अचानक अफरा-तफरी मच गई. जहां मंच धंसने से बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Stage broken in Tarkishore Prasad program in Begusarai) सहित एक दर्जन से अधिक लोग गिर गए. हालांकि सुरक्षा बलों और आम लोगों के सहयोग से सभी को संभाल लिया गया लेकिन इस घटना में पूर्व एमएलसी रुदल रॉय का पैर टूट गया है. व

ये भी पढ़ेंःसवाल पूछने पर भड़के तारकिशोर प्रसाद, कहा- 'लिख दीजिए कुछ भी... आप लोगों का यही धंधा बन गया है'

6:30 बजे सुबह आयोजित हुआ था कार्यक्रमःमंच टूटने से घायल हुए जदयू के जिला अध्यक्ष रूदल रॉय को फौरन शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस संबंध में रुदल रॉय ने बताया कि आज सवेरे तकरीबन 6:30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री भी शामिल थे. उसी कार्यक्रम में मंच के धंस जाने से यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें:तारकिशोर प्रसाद से उलझे BJP कार्यकर्ता, कहा- 'हमसे ले लीजिए इस्तीफा या आप छोड़ दीजिए पद'

उपमुख्यमंत्री ने समारोह को किया संबोधितःबताया जाता है कि मंच पर महर्षि मेंही दास के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद सभी लोग दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के लिए जा रहे थे, तभी उद्घाटन से पहले ही मंच अचानक धंस गया और वहां मौजूद सभी लोग गिर पड़े. हालांकि उपमुख्यमंत्री ने थोड़ी देर बाद समारोह को संबोधित भी किया और वो ठीक ठाक रहे. इस मौके पर बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष नंदलाल राय मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details