बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान आतंकियों के लिए गए नाम, SP ने दिए जांच के आदेश - सीएए

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हमारे पास भी सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो आया है. जिसमें सीएए के विरोध के दौरान नारे लग रहे हैं. लेकिन उस वीडियो में स्पष्ट शब्द नहीं सुनाई दे रहा है. फिलहाल, मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

एसपी अवकाश कुमार
एसपी अवकाश कुमार की प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 4, 2020, 9:21 PM IST

बेगूसराय:जिले में सीएए के विरोध में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान धरनास्थल से एक विवादित नारेबाजी का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद स्थानीय कुछ लोगों ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है. जिस पर एसपी अवकाश कुमार ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि वायरल वीडियो में आंदोलनकारियों ने अफजल तेरे खून से इंकलाब आएगा का नारा लगाया है. ये विरोध प्रदर्शन बलिया प्रखंड के लखमीनिया फूल चौक पर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जारी धरना में 30 जनवरी की रात नारेबाजी के दौरान कही गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर एसपी अवकाश कुमार के पास शिकायत की गई है.

वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते एसपी अवकाश कुमार

विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले को लेकर एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि हमारे पास भी सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो आया है. जिसमें सीएए के विरोध के दौरान नारे लग रहे हैं. लेकिन उस वीडियो में स्पष्ट शब्द नहीं सुनाई दे रहे थे. वहीं, कुछ लोगों इस वायरल वीडियो के साथ हमारे पास आए हैं. पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बलिया एएसपी फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रहे हैं . वीडियो का टेक्निकल एक्सपर्ट से भी जांच करवाई जाएगी. जांच में आपत्तिजनक बात सामने आने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details