बेगूसराय: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का जिला स्तरीय छात्रा कन्वेंशन सोमवार को श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में संपन्न हुआ. बता दें कि कार्यक्रम में महिलाओं के शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान को लेकर चर्चा किया गया.
बेगूसराय: महिला उत्थान को लेकर सेमिनार का आयोजन - Seminar organized
श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं की वर्तमान स्थिति और केंद्र सरकार की भूमिकाओं पर चर्चा किया गया.
'हमारी लड़ाई सुरक्षा और आत्मसम्मान की'
सेमिनार का उद्घाटन पूर्व विधान परिषद सदस्य उषा सहनी की ओर से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्षा अप्सरा कुमारी और संगठन की ईकाई अध्यक्ष साफिया प्रवीण ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मशहूर रंगकर्मी मोना झा ने कहा सदियों के संघर्ष के बाद स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार मिला. अब हमारी लड़ाई अपनी सुरक्षा और आत्मसम्मान की है.
'उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों का रूख'
साथ ही रंगकर्मी मोना झा ने कहा कि केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है लेकिन योजना को सुचारु रूप से चलाने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. उच्च शिक्षा के लिए महिलाओं को आज भी दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु जाना पड़ता है.