बेगूसरायः जिले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मूल्यनिष्ठ समाज में पत्रकारिता का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी कुमार कोमल थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आत्मबल पत्रकारों के लिए रक्षाकवच बनेगा.
बेगूसरायः 'मूल्यनिष्ठ समाज में पत्रकारिता का योगदान' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन - कुमार कोमल
जिले के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मूल्यनिष्ट समाज में पत्रकारिता का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य वक्ता कुमार कोमल ने सेमिनार में मौजूद लोगों को संबोधित किया.
बेगूसराय
कुमार कोमल ने किया संबोधन
कुमार कोमल नेसेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का जीवन कल्पना से परे है. उन्होंने कहा कि अर्थतंत्र के युग में कार्पोरेट जिस प्रकार से हावी है, मीडिया में काम करना बड़ा कठिन लगता है.इसके लिए आत्मबल का होना काफी जरूरी है. उन्होंने कहा कियोग और मेडिटेशन सेआत्मबलऔर आध्यात्मबढ़ेगा.
सैकड़ों लोग रहे मौजूद
संगोष्ठी में समाज को मूल्यनिष्ठ बनाने पर बल दिया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.