बगूसराय: कोरोना वायरस को लेकर बेगूसराय में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके तहत 31 मार्च तक सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. सिनेमा हॉल सहित सभी सार्वजनिक स्थलों की बुकिंग रद्द कर दी गई है. कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भी बेड की संख्या बढ़ा कर 25 कर दी गई है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं.
बेगूसराय में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज के साथ आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद - कोरोना वायरस
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल में भी 4 की जगह 25 बेड सुरक्षित किए गए हैं. जिनकी दूरी 1 मीटर से अधिक रहेगी और अब पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ही किसी भी मरीज को रेफर किया जाएगा. डीएम ने बताया कि खासकर विदेशों से आने वाले लोगों में ही कोरोना की संभावना है.
स्कूल प्रशासन पर की जाएगी कार्रवाई
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि जिले में 31 मार्च तक सरकारी और निजी सभी विद्यालय बंद रहेंगे और परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी. साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में भी छात्रों को आने की अनुमति नहीं है, लेकिन सेविकाएं मौजूद रहेंगी. मध्याह्न भोजन की राशि छात्रों के खाते पर भेज दी जाएगी. उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों को भी इन नियमों को सख्ती से पालन करना है, किसी भी स्कूल में पठन-पाठन का कार्य जारी रहने पर स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की जाएगी.
सदर अस्पताल में जांच की व्यवस्था
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल में भी 4 की जगह 25 बेड सुरक्षित किए गए हैं. जिनकी दूरी 1 मीटर से अधिक रहेगी और अब पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ही किसी भी मरीज को रेफर किया जाएगा. डीएम ने बताया कि खासकर विदेशों से आने वाले लोगों में ही कोरोना की संभावना है. आमतौर पर बदलते मौसम के हिसाब से लोगों को सर्दी या खांसी हो सकती है. उनके लिए भी सदर अस्पताल में जांच की व्यवस्था की गई है.