बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ पर राजनीति : गिरिराज सिंह और बोगो सिंह पर रूदल राय ने किया पलटवार - नीतीश पर बोले गिरिराज

सरकार और जिला प्रशासन का बचाव करते हुए कहा कि आपदा के समय ऐसी ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया राज्य की बेहतरी के लिए दिन-रात कार्यरत है. प्राकृतिक आपदा के समय कुछ लोगों को बड़ा दिल दिखाना चाहिए. आपदा के समय सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देना अच्छी संस्कृति नही है.

बोगो सिंह पर पूर्व एमएलसी ने किया पलटवार

By

Published : Oct 3, 2019, 8:50 AM IST

बेगूसराय: बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात के बीच नीतीश कुमार के उनके ही पार्टी के सिपाही सरकार पर बरस पड़े. दरअसल जिले के मटिहानी से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने राज्य के कई जिलों और खासकर पटना में बाढ़ से हुई तबाही के लिए सीएम नीतीश पर निशाना साधा है.

'AC गाड़ियों में घूम-घूम करते हैं समीक्षा'
जदयू विधायक ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार को फेल बताते हुए कहा कि इनलोगों की
मानवीय संवेदना शून्य हो गई है. जिला प्रशासन को मानवता से कोई मतलब नहीं है. जिलावासियों का अब भगवान ही सहारा हैं. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि सूबे के कुछ नेता और जिला के अधिकारी राहत समीक्षा के नाम पर AC गाड़ियों में धुमते हैं.

बोगो सिंह पर पूर्व एमएलसी ने किया पलटवार

पूर्व एमएलसी ने सरकार का किया बचाव
इस मामले पर पलटवार करते हुए पूर्व एमएलसी रूदल राय ने सरकार और जिला प्रशासन का बचाव करते हुए कहा कि आपदा के समय ऐसी ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया राज्य की बेहतरी के लिए दिन-रात कार्यरत है. प्राकृतिक आपदा के समय कुछ लोगों को बड़ा दिल दिखाना चाहिए. आपदा के समय सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देना अच्छी संस्कृति नही है.

पूर्व एमएलसी,रूदल राय

सीएम के यहां 'पेटकुनिया' दिया रहते थे गिरिराज
पूर्व एमएलसी यहीं नहीं रुके उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज राज्य विपदा के इस घड़ी में ओछी राजनीति कर रहे हैं. वहीं लोग राजनीति आपदा के समय मुख्यमंत्री के यहां 'पेटकुनिया' दिए रहते थे. उन्होंने बयान देने वालों को नसीहत देते हुए कहा
कि लोगों को कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए. बयानबाजी मर्यादा में रहकर करनी चाहिए.

गिरिराज सिंह ने सरकार पर साधा था निशाना
दरअसल बिहार में हुए जोरदार बारिश के बाद राजधानी मे बिगड़े हुए हालतों पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के रेस्क्यू पर किये गए सवाल के बाद बेगूसराय सांसद गिरिराज ने कहा था कि हमारी कमियों ने पटना की जनता को तकलीफ दी है. इसे प्राकृतिक आपदा के रूप में न देखा जाए, इसे कुव्यवस्था कहते हैं. उन्होंने कहा था कि व्यवस्था सही समय से की जाती तो हालात ऐसे न होते.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,फाइल फोटो

मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा
गौरतलब है कि बिहार में आफत की बारिश भले ही रुक गई हो लेकिन NDA के घटक दलों के एक दूसरे पर बयानबाजी ने सूबे की राजनीति में उमस पैदा कर दिया. बारिश के बाद अब पटना और अन्य प्रभावित जिलों में लोगों के लिए जलजमाव एक बड़ी चुनौती की तरह है. लोगों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि सूबे के मुख्यमंत्री ने पटना में प्रभावित इलाकों का दौरा कर अधिकारियों को जलमग्न इलाकों में उच्च क्षमता के पम्प लगा कर जमे हुए पानी में अगले 48 घंटे में निकालने का निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details