बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में RLSP कार्यकर्ताओं का धरना, मजदूरों को रोजगार देने की मांग

बेगूसराय में बुधवार को रालोसपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान मजदूरों को रोजगार और क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्तिथि सुदृढ़ करने की मांग की.

By

Published : May 27, 2020, 11:44 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:06 AM IST

सेंटर
सेंटर

बेगूसराय: बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया. स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के मुख्य द्वार पर आयोजित धरने के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया और क्वॉरेंटाइन सेंटर की बदहाली पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया.

मजदूरों के सामने भुखमरी की स्तिथि

इनका आरोप है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मजदूरों के खाने-पीने और रहने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण क्वॉरेंटाइन कैंप में रहने वाले मजदूर भिक्षाटन कर अपना पेट पालने का काम कर रहे हैं. इनका यह भी आरोप है कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए बिहार में रोजगार का सृजन नहीं किया जा रहा है, जिससे मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

देखें वीडियो

सेंटर में मीडिया को जाने की अनुमति

इस संबंध में रालोसपा का कहना है कि मनरेगा के तहत ऐसे मजदूरों को अधिक से अधिक काम दिया जाए और मनरेगा में जेसीबी के उपयोग को बंद किया जाए. धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं की मांग है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मीडिया कर्मियों की पाबंदी को खत्म किया जाए. इसके साथ ही साथ मजदूरों के लिए रोजगार का सृजन किया जाए.

Last Updated : May 29, 2020, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details