बेगूसरायः बलिया में महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन ने सीधे तौर पर कहा कि मेरी लड़ाई सिर्फ एनडीए गठबंधन के साथ है. तीसरा कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देशद्रोह की बात करती है, लेकिन लाल कृष्ण आडवाणी ने भी पिछले दिनों कह दिया कि हम भी देश में राजनीति के शिखर पर रहे हैं, लेकिन किसी को देशद्रोही नहीं कहा.
आरजेडी उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन ने भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी और बीजेपी दोनों पर एतराज करते हुए कहा कि ये लोग आज आजादी के बात करते हैं, लेकिन देश की आजादी में इनकी क्या भूमिका थी, कौन नहीं जानता. आज भाजपा देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही है, इनके पुरखे आजादी की लड़ाई में एक दिन भी जेल नहीं गए और जो गए वह भी माफी मांग कर बाहर आ गए. अब तो लाल कृष्ण आडवाणी ने भी पिछले दिनों ये कहा कि हम भी देश में राजनीति के शिखर पर रहे लेकिन किसी को देशद्रोही नहीं कहा.