बेगूसराय: जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए ट्रिपल मर्डर प्रशासनिक विफलता को साबित कर रहा है. ऐसे में अब विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के लोग भी पुलिस को अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बोल रहे हैं. वे सरकार से अब अपराध नियंत्रण के लिए गुहार लगाते नजर आ रहे हैं.
बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर पर BJP ने कहा- अपराध पर हो नियंत्रण - प्रशासन पर आरोप
विपक्ष ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन शराब को बंद करने का नहीं बल्कि शराब बिकवाने का काम कर रहा है. जिससे अपराध को और बढ़ावा मिलता है.
'सरकार को ठोस कदम उठाने की है जरूरत'
भाजपा नेता अमरेंद्र अमर ने कहा कि अपराधियों के लिए पुलिस खौफ का चेहरा बनकर सामने आए. ऐसे में पुलिस को नई पहल करने की जरूरत है. साथ ही जनता का विश्वास वापस लाने की जरूरत है. वहीं, सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सरकार सख्त है. लेकिन बेगूसराय में पुलिस विफल साबित हो रही है. इसके लिए सरकार समीक्षा कर कुछ ठोस कदम उठाए. जिससे अपराध पर कंट्रोल किया जा सके.
प्रशासन बिकवा रही शराब
बछवारा से पूर्व विधायक और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अवधेश रॉय ने कहा कि मामले में प्रशासन ने समय पर हस्तछेप नहीं किया. लिहाजा, अपराधियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया. साथ ही जमीन विवाद मामले को लंबा खींचा गया है. जो प्रशासन की लापरवाही और विफलता को दिखा रहा है. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन शराब को बंद करने का नहीं बल्कि शराब बिकवाने का काम कर रहा है. जिससे अपराध को और बढ़ावा मिलता है.